एक PAUSE LIFE का CAUSE बदल देता है....
एक PAUSE LIFE का CAUSE बदल देता है....
Jogging track पर जरा सी देर Walk और Warm up के साथ मैं दौड़ने लगा... जाने कब से वो Alsatian Dog मेरे पीछे भागने लगा.. आंखो ने उसे अपने पीछे दौड़ते हुए देखा तो 14 Injection के बारे में सोचते भर से पूरा बदन सिहर उठा, दौड़ने की Speed Double हो गयी। अब Alsatian भी मुझसे बहुत करीब था। मैं उसे पीछे छोड़ना चाहता था.... मगर मेरे साथ उसकी रफ्तार भी तेज हो रही थी... अब ओर भागने की Capacity Zero हो चुकी थी। उस महंगे कुत्ते का Owner जो भी हो मन हजार तरह से उससे Complain कर दिया, उसपर कुत्ते के कांत खाने का डर।
कुछ नहीं सूझा तो आंख बंद कर ज़मीन पर बैठ गया... सांसे लम्बी और गहरी हुइ। जो होना है हो जायेगा यह सोचते सोचते 5 मिनट खर्च हो गये... कुत्ता इतना भी तो दूर नहीं था... मेरे पीछे भाग रहा था... तो फिर अब तक क्यों नहीं आया, चोरी से एक आंख खोली... ये कैसा Surprise था... में बैठा और वो भी बैठ गया। ना जाने मेरी बंद आंखो में वो क्या ढूंढ रहा था।
दिमाग के सारे wires खोलने की जद्दोजहद की... तब कही Logic Click हुआ... और मैं Confusion Zone से बाहर आया... जिन्दगी की Problems और Tragedies, उस अलसेशन की तरह है जिसका पिछा छुड़वाने की फिराक में भागते रहेंगे... वो और पास आयेगी... अगर जरा सा Pause ले लिया तो वो भी ठहर जायेंगे... In fact Back to Pavilion चली जायेगी। जिन्दगी के Track पर 1 Pause जीने का Cause बदल देगी।





Comments
Post a Comment