मैंने श्री महाप्रज्ञ से ध्यान सीखा....
ध्यान समाधान देता है - तन-मन की समस्याओं का... मैं कभी ध्यान की ओर Attracted नहीं था... ना ही कोशिश... आचार्य श्री महाप्रज्ञ को ध्यान कराते हुए सुना.... सुना कि लोग मानसिक दासता से आज़ाद होने लगे है.... Life में Miracles होने लगे है.... उन्हें गुस्से आना बंद हो गया है... अब Negativity उन्हें नहीं सताती उनके लिये एक नया जन्म हुआ है। अब दुःख उन्हें दुखी नहीं करते.... Opposite Situation उन्हें तनाव की गिरफ्त में नहीं ले जाती... और मैं रोज श्री महाप्रज्ञ के उपपात में बैठे-बैठे ये सब सुनते-सुनते ध्यान की ओर झुकता गया - ध्यान से Related ढेरो सारी किताबे... आलेख पी गया... Physics Center के Research पढ़े.... आत्म साक्षात्कार की विधीयां जानी.... Hormonal - Biological Changes के Trick समझे.... जाना कि ध्यान महज आंखे मुंद लेना नहीं है.... स्वास से आत्मा तक की यात्रा है - पहला पड़ाव स्वास.... दुसरा कल्पना और तीसरा साक्षात्कार अपने आपमें। यहां हम झुठी दिलासाओ के कैद से मुक्त हो जाते है।
मैं ध्यान करने लगा.... फिर ध्यान खुद होने लगा... अब जब बैठना चाहु... खुद के साथ बस पलके मुंदी और उतर गया.... भीतर... गहरे... गहरे और गहरे... इस सफर में मन ने अपनी यायावरी छोड़ दी थी। शरीर ने कायोत्सर्ग को अपनी आदत बना ली।
कायोत्सर्ग... शरीर की पकड़ को पतंग के डोर के मानिंद बस छोड़ दो... पहली बार श्री महाप्रज्ञ ने मुझ जैसे मुनियों को अपने चरणों में बैठकर गोष्ठी में ध्यान की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर दिया। और इस तरह मैं Meditation सीखता गया.... Techniques.... Style... रहस्य... सब कुछ करते करते... कुछ नया हो गया... खोज अब भी जारी है - मंजिल अब भी हासिल होनी शेष है - सीखना अब भी बहुत है.... ढूंढना अब भी बहुत कुछ है। अब तक इस Conclusion तक आया हु.... मन चाहे कितने ही तनावों में घिर जाये... Medication नहीं Meditation ही Solution है.... Problems कितनी ही Critical है... समाधान है केवल ध्यान... मन के पार जाकर केवल ज्ञान तक जाने का सिर्फ एक ही जरिया है - ध्यान.... यकीन माने.... ध्यान चमत्कारी रूप में हमें और हमारी फ़ितरतो को बदलता है। क्या आप ध्यान से चमत्कार होते हुए देखना चाहते है - तो दस मिनट अपने आपको दे... और देखे चमत्कार आपके जीवन में रोज होते है।



Bahot se sawal hai mann me... Bahot accha laga padhkar👍
ReplyDelete