इसी का नाम है जिंदगी....

समय के फेर है सब... बादशाही क्या... और फकीरी क्या। कभी हम Fame होते है तो कभी हम पर Blame लगते है। Art यही है कि Popularity ले। कामयाबी का सिर्फ यही एक Funda है। 

मेरी कामयाबियों के बीच मैंने जिंदगी के दोनों पहलू देखे... रोशनाई, सुबह और काले कजरारे अंधेरे की.... Name भी और Blame भी... सर आंखों पर भी बिठाया तो बेतुकी बातों के बवंडर भी हुए.... इन सब चीजों के बीच एक बहुत Energies और Inspiring होती रही.... मेरे God Father मुझे Inspire करते रहे.... दुनिया गधे पर बैठने वालों को भी Hoot करती है और गधे के साथ पैदल चलने वालों पर भी... हम किसी की जुबान पर Lock नहीं लगा सकते... लोगो को अपना काम करने दे... और हम अपने काम पर Focused रहे.... ये Inspiring Rays मेरे लिये Success की राह पर Oxygen की तरह है.... जब भी सांसे उखड़ती हुइ सी लगे... बस Oxygen Mask लगा लो... 

इस एक Life में लाखों लोग मिले... हजारों चेहरे लिये... कुछ वो थे जो Genuine... Authentic थे.... कुछ थे जो सामने Friendly थे मगर Aback खुन्नस निकाल रहे थे... अपने इरादों को जहां उन्होंने सच होने से रुकते हुए देखा... और दुश्मनी शुरू.... और इस दुश्मनी के सफ़र में पिछे बड़े वार हुए.... मगर हर बार.... मेरी निष्ठा - मेरी इमानदारी जीती। 

कुछ पलों के लिये मन बोझिल हुआ... कि ये सब क्या हो रहा है। क्यों मेरे साथ ही... मगर फिर ये सोचकर कि... बात तो होगी... जिन्हें आप पसंद है वो भी करेंगे... जो आपको पसंद नहीं करने वो भी। दोनों Situation में अपने संतुलन को बिगड़ने नहीं दिया और Daring के पिछे मेरे God Father की Caring Work करती रही...

क्या आप भी अक्सर इन रास्तों से गुजरते हैं ?.... तो आपके करिश्माई कृतत्वो पर एक और आपको तालियों की गड़गड़ाहट से सलामी देने वालो की भीड़ भी मिलेगी... तो आपकी कामयाबी से जलने वालो की कतार भी... दोनों और चेहरा घुमाये... एक Smile दे और आगे बढ़ जाये.... महान लोगो की महानता का सिर्फ एक यही Logical Funda है। 

किसी को भी किसी भी तरह अपने आप पर हावी मत होने दिजीये.... अपनी Life पर किसी और का Control ना होने दे। अपने साथ Genuine रहे.... अपनी Originality और अपनी Quality के साथ No Compromise.... कोइ प्रशंसाओ के पूल बांधे तब भी और आप पर Elegation लगाये तब भी....

Nothing is better than this Thought Process....

Comments

Post a Comment