जब मैंने पहली बार Short Story लिखी....
Life में रोज हम किसी न किसी Incident से टकराते है.... कुछ Expected... कुछ Unexpected.... बस यूं ही कहानियां बनती है... जिंदगी की... उन लम्हों को कागज़ पर उतार लो... तो एक दिन Best Story Writer का ख़िताब... आपके हाथों में आने से कोइ रोक नहीं सकता।
आलेख लिखे..... कवितायें लिखी.... छंद लिखे.... गीत भी लिखे... मगर कहानी.... सोचता रहा... Naah... Its not my Cup of tea.... और एक दिन Social Awareness की कहानी से दाई से बाइ ओर गुजरते हुए एक एक आखर ने मेरे भीतर के Story Writer को जगा दिया... जिसने ठान रखी थी... कि वो उम्र भर सोता ही रहेगा। और अचानक उस मन के कथाकार के अंगड़ाई लेकर जागने से मैंने सामाजिक समस्याओं को मुद्दा बनाकर Short Stories लिखनी Start कर दी.... पहली Story कैसी थी - ये आप Decide करें... आगे मैं लिखता ही चला गया.... कुछ पल के लिये Break लेते है।
प्यास का मातम..... मुनि सम्बोध कुमार
शहर के आखिरी कोने में गरीबी रेखा के नीचे परिवार के लिए बनी बस्ती का कतरा-कतरा आज मातम में डूबा हुआ था। जिन्दगी के सिर्फ दस वर्ष जीकर झुलसती गर्मी में मौत का शिकार बनी उस मासूम के मां-बाप अपने सपनो की इमारत के बिखरने से होश गंवा बैठे थे। तो समूची बस्ती की ऑखो से छलक रहे आंसूओ की गर्म बूंदे तपती माटी की आग को जैसे भड़का रही थी।
पिछले पन्द्रह दिनो से पानी का सप्लाई बंद था। टेंकर से अल्टरनेट पानी की सप्लाई का सरकारी फरमान भी सियासी घोटालो की भेंट चढ गया।
सूरज आग बरसा रहा था। जिस पर पानी की किल्लत की त्रासदी। उसी बदन झुलसती गर्मी में पानी पानी चिल्लाते हमेशा हमेशा के लिए मौत की गोद में सौ गयी वो नन्ही को चाहकर भी कोई बचा नहीं पाया उसकी जिंदगी पानी की एक बूंद भी उसे नसीब नहीं हुई। गिडगिडाने, धरने पर बैठने,अनशन करने, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बावजूद।
गमगीन ऑखो से अन्तिम विदाई देने उमडे जन सैलाब ने शहर की सबसे व्यस्त सड़क के किनारे पर हरे-भरे स्वीस गार्डन में बहते बेइंतहा बेफिजूल पानी को बेबस नजरों ने देखा और धीरे-धीरे शव यात्र आगे गुजर गयी।
गुजरते इंसानो की जुबां का दर्द था काश उस बेहिसाब बहते पानी की दो बूंद उस मासूम के प्यासे कंठ को नसीब हो जाती तो वह बैमौत नही मरती। हम गरीबो की तकदीर में पानी नही सिर्फ उसकी प्यास से तडप कर बेमौत मरना है। वो तो दौलत वालो की अमानत है।
....और इस तरह शुरू हुआ मेरा कहानी लिखने का सफर... मैं कहां पहुंचा... ये नहीं जानता... मगर ये तय है कि ये कहानियां Inspire करती है... Life के प्रति नज़रिया बदलती है।


Flawless , marvelous ✍️👍💌🏆
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteNice😊😊
ReplyDeleteVery nice to hear
ReplyDeleteHave many questions in mind .. want to know more.
ReplyDelete