यादों के कैमरे में कैद एक पल ऐसा भी....
जिंदगी भी अजीब पहेली है - कही खुशियां इतनी है कि खर्च ही नहीं होता और कही गम इतने है कि आंसूओं का सैलाब ही नहीं थमता। एक ही Life में एक जैसी Life किसी को नहीं मिलती। तो क्यों ना जो भी जैसा भी है उसका लुत्फ उठा लिया जाये। बाड़मेर.... गर्मी के लिये Famous.... 50 डिग्री तक पहुंच जाये तो भी सरकार 47-48 डिग्री की घोषणा कर के अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। चातुर्मास प्रवेश हुआ - और गर्मी ने अपना प्रचंड तांडव रूप दिखा दिया - पूरे शहर में सुगबुगाहट शुरू हो गइ.... जैन मुनियों के प्रवेश हो गया - अब बारिश नहीं होगी। जिला प्रमुख ने स्वागत में बात ही बात में लोगो की मनस्थिति पर चुटकी ली.... ये प्रकृति का प्रसाद है किसी के आने से या किसी के जाने से बारिश के आने और नहीं आने का कोइ रिश्ता नहीं है - खैर कार्यक्रम ने सम्पन्नता की चादर ओढ़ ली.... कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु समुह भोज का जायका ले रहे थे... और आसमान पर काले कजरारे बादलों की चादर बिछ गइ... बूंदा-बांदी होते होते - बारिश ने "झमाझम" का रूप ले लिया.... और भोज में अफरातफरी मच गइ... लोग अपने हाथो...






