FAILING IS NOT ALWAYS FAILURE

INSPIRE YOURSELF...



कभी कभी एक हल्का सा जख्म भी एक बड़ी प्रेरणा दे जाता है। वो उसका Academic Day था। दोस्तों ने उक्साया तो उसने भी Interschool Extempory Challenge में Participation के लिये अपना नाम Note करवा दिया। इंतजार था तो Competition Day का... वो भी आ गया  5th Candidate के तौर पर उसका Name Announce हुआ.. और वो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच Stage पर बड़े स्वाभिमान से Lucky Draw Box से निकले Topic के एक छोटे से Slip के साथ माइक के सामने ठिठका... Lucky Topic मिला था Umbrella... Audience को Face करते ही उसकी पुरी Body में सिरहन दौड़ गइ। आँखों के सामने अंधेरा सा पसरने लगा.. Bell Ring होने के बाद वो बस अपने हिस्से के Thoughts में इतना कह पाया " Umbrella saves us from Sunny and Rainy days too... " बस इसके बाद उसकी घिघगी बंध गई... कुछ भी कहते नहीं बना... तो वो सहमकर Stage से नीचे उतर कर अपनी सीट की ओर कदमताल करने लगा तो उसके Principal ने उसे अपने पास बुलाया... वो थरथराते हुए Principal के पास जाकर ठिठका। Principal ने उसके गालों पर दो-तीन तमाचे रसीद कर दिया... रोते हुए अपने Bench पर जाकर बैठ गया। आज तक इतनी बड़ी Insult कभी नहीं हुइ थी। वो अपना सा मुंह लिये अपने घर लौट गया। उस दिन उसने कसम खाइ की अब वो कभी पिछे मुड़कर नहीं देखेगा... आज वो देश के प्रभावशाली वक्ताओं की टॉप लिस्ट में शुमार है.….. 

 


Inspiration का कोइ रंग नहीं होता, छोटी सी चोट भी आपकी कामयाबी का गुरुमंत्र बन सकता है, हम सबमे महानता के Protons Hidden होते है... जरा सी चिंगारी जो मिली वो Proton Spark करना Start कर देते है। Success के पिछे सिर्फ एक Story होती है... प्रेरणा : ये कही भी कभी किसी भी मोड़ पर किसी से भी मिल सकती है... बशर्ते आप उन्हें स्वीकार करने में Smart Enough हो। 

Motivation - Calories, Carbohydrates, Vitamins की तरह होता है इनके बिना आपकी Life का कोइ भी  Function Scheduled Healthy नहीं हो सकता..
 
 
 
 

दुनिया में अब तक हुए सारे Miracles ने सिर्फ एक रास्ते का सफर तय किया है - प्रेरणा... जिन चीजो ने मुश्किलों की दीवारे खड़ी की, जिन परिस्थितियों से Life Critical बनी, जिन Situations ने Its Impossible सोचने को मजबुर किया.... उन्हें अपना हथियार बनाकर जिंदगी के समर में जंग लड़ते हुए एक दिन दुनिया को बेताज बादशाह बन जाते है। ये Luck से शायद Fortunate नहीं होते मगर ये जहा पहुंचते हैं अपनी हार से औरो की जीत से सीखते है और Finally एक दिन खुद जो कर गुजरते हैं... उससे खुद ही एक Miracle बन जाते है। 

So get your Inspiration.... Whenever... Wherever...
 
 
 

Comments