जब मैंने अपनी पहली किताब लिखी....
दुनिया में दो तरह के लोग होते है - एक वो जो कुछ किये बिना ही चले जाते है और दुसरे वो जो कुछ एसा कर जाते है जिसका Hangover कोइ उतारना ही नहीं चाहता। मेरा भी एक ख्वाब था - ख्वाब क्या एक शगल ही था - दुनिया से कुछ Different कुछ हटकर करना.... और मुझे जहा कही जब कभी Change मिला.... मैंने भुना दिया.... Magazines के लिये लिखते लिखते अर्सो हो गये.... किताबे.... पुछो मत जैसे किताबों का तो कीड़ा ही हो गया। किताब हाथ तो लगे Max to Max 2-3 दिन.... और किताब Complete.... Fiction... Success.... Management.... Stories.... गज़ल.... शेरो-शायरी... इनमें से कोइ भी Book मिल जाये.... जैसे पी ही लेता पुरी Book को... यही कोइ तीन चार साल पहले Rhonda Bryne की एक Book... " The Secret " लोगो की जुबान पर चढ़ने लगी... उस Book की बुनियाद में " Law Of Attraction " था.... उस पुस्तक से गुजरा.... फिर The Magic.... You Can Win... और अंदर एक खलबली मचने लगी... मुझे भी एक Author की भुमिका निभानी होगी। मुझे वो लिखना होगा.... जो जिंदगी में Change Maker साबित हो। मेरे दिमाग में अब तक Book का सारा Infrastructure Design हो चुका था.... मैं पहली बार ये Risk लेने जा रहा था... क्योंकि पहली Book थी... की But Obvious था कि Quite Impressive और Innovative होनी चाहिये.... सोचते सोचते अचानक किसी अनदेखी.... अनजानी शक्ति ने मेरी Picture Clear कर दी... मुझे सपने में वो Road दिखाया जिससे Pass होते हुए मैं अपनी Book लिखना चाहता था... Finally रास्ता मिल ही गया। कितने आधे अधूरे Page फाड़े.... इस ख्याल में कि Naah... It's not that I Deserve... मैंने अपनी जिंदगी में हजारों Flavors वाली Lifestyle के लोगो से मिला.... कुछ समस्याओं के इर्द गिर्द घूम रहे थे, कुछ बेहद Successful थे मगर Unsatisfied... कुछ Intelligent थे मगर अपना X Factor Hunt नहीं कर पाये... तो कुछ लोगो के पास इतनी खुशियां थी कि उन्हें Enjoy कैसे करें ? ये सवाल सुबह शाम की सबसे बड़ी परेशानी थी और मैंने इन लोगो में जो ढूंढा.... जो देखा... जो पाया... जो जाना... पहचाना.... जो Discover किया वही लिखता गया.... और मैं हैरान था.... उस दिन जिस दिन 21 Chapter की एक Motivational Inspiring Book का मैं लेखक बन गया... Live Life King Size..... Explore the Unexplored.... और एसे ही Life Recharging Chapters.... मैंने लिखा... मुझे खुद को यकीन नहीं हुआ... मगर जो सच है वो सच है.... Finally साहित्यकार का Tag मुझे भी मिल गया.... " Discover Life " जो लिख दी थी मैंने.... ये तो पहला कदम है... आगे का सफर अभी बाकी है....



Comments
Post a Comment