जब मेरी मंत्र साधना के प्रति दिलचस्पी बढ़ी...


मैं जिंदगी में Miracles ढूंढता रहा.... और मुझे वो मिले भी... कभी Positivity ने कभी Hard Work ने, कभी Fortunes ने कभी मंत्र साधना ने.... Life में ढेरों सारे चमत्कार दिखाये.... ये चमत्कारों की दुनिया है.... यहां गणपति बप्पा दुध पीने लग जाये तो दुध 200 रुपये किलो भी बिकने लग जाये.... चमत्कारों के लिये हजारों मंदिर.... हजारों संत... महात्मा... बाबा Famous हो रहे है। जहां दुःखो का अंत मिला... जिंदगी में वो जगह सबसे Miraculous है। मैं नहीं मानता था कभी इन चीजों में.... मगर जब से मैं आध्यात्मिक हुआ.... आहिस्ता... आहिस्ता मेरी आस्था मंत्र साधना और उसके Miracles को जानने को छटपटा उठा... मैं किताबों को पिता रहा... मंत्र विद्यो से जुड़ा... तांत्रिकों ने भी ढेरो सारे राज खोले.... और यहां से मेरी मंत्र साधना शुरू हुइ.... Reasons अलग अलग थे... और मैं प्रयोगों के Depth में पहुंचता गया... कभी शरीर में सिरहन... कभी सपनों में अपने ही मन में चल रहे सवालों का जवाब.... मंत्र जप के दौरान जोर जोर से उबासियां... शरीर का भारीपन... पैरों में एक अजीब सा दर्द.... मैं घबराने लगा.... ये क्या हो रहा है मेरे साथ.... मेरा खुद का खुद पर काबू खोने लगा हु.... नये सफेद कपड़ो पर अजीब से केशरिया धब्बे दिखने लगे.... मैंने ये सारी दास्तां... मेरे सबसे भरोसेमंद मंत्र विद् को तार तार खोलकर बयान कर दी.... वो मुस्कुराये.... मुझे वेश आने लगा... ये क्या... मैं तकलीफों से गुजर रहा हु... और आप मुस्कुरा रहे... वो कहने लगे... ये मंत्र सिद्धि के लक्षण... जब मंत्र सिद्ध होने लगे... तो साधक के साथ... ये सब होता है। डरो मत ! Continue रखों ! जो भी कर रहे हो.... और मैं आगे बढ़ता गया... अब चमत्कार साक्षात दिखाइ देने लगे.... दो बार - मौत के घर की देहरी को छुकर लौट आया... कामयाबियों ने अपने सारे पंख खोल लिये... कही ना कही परेशान जिंदगियों की समस्याओं का समाधान होने लगा.... तो जो भी मिला है... जो Qualities... जो Factors मिले है... सिर्फ किस्मत तो इतना सब कुछ नहीं दे सकती.... बस एक बात से मेरा मंत्र-तंत्र-यंत्र की साधना में यकीन और ज्यादा मजिठि होता गया... मैं सफर में हु... मंजिल अभी और है जिनकी तलाश अब भी बाकी है।

Comments

Post a Comment