" DO THE BEST AND LEAVE THE REST "

DO GOOD FEEL GOOD....

वो बेइंतहा CARING NATURE का था, उससे किसी का दुःख किसी की तकलीफें देखी ही नहीं जाती, अपनी CAPACITY से, RULES AND LAWS से बाहर जाकर लोगो की जरूरतों का ख्याल रखना उसका फितुर था, कभी किसी से उधार लेकर, कभी DONATION तो कभी किसी और तरह से उसने हमेशा उन लोगो की मदद की... और इस मुहिम में कभी लोगो ने उसे FRAUD, कभी CHEATER, कभी LIAR.... अलग-अलग तरह से HOOT किया... कभी उसे पता चला कि जिन PEOPLES के लिये वो HELP कर रहा था- उन्हें GENUINELY जरूरत ही नहीं थी, वो खुद उसे CHEAT कर रहे थे... देने वाला था सबको सहारा और एक दिन किसी की JEALOUSY का, किसी के ELEGATION का, किसी के EGO का शिकार हो गया। इस मोड़ पर आकर उसके पास दो CHOICE थे... या तो अपनी दगाबाजी के लिये SURRENDER कर दे जो उसने करने की बात तो दूर अपने किसी रूह को सोचने तक की INDEPENDENCY नहीं दी। और दूसरा लोगो की बातों को IGNORE करके खुद के CONSCIOUS को POSITIVELY USE करके वही करें जो सही है, किसी गिरते हुए को सहारा देकर उठाने की अपनी फितरत, जुनूनियत को CONTINUE रखे। उसने SECOND OPTION SELECT कर लिया... अब लोग उसके बारे में क्या कहते है उसे कोइ फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसने अपने जीने का एक उसुल बना लिया है : DO THE BEST LEAVE THE REST.



आप अच्छा करें या बुरा लोगो के समझ में सिर्फ एक बात आती है और वो है आपके खिलाफ आवाज़ उठानी है। आप अगर एक बड़े मकसद के साथ जी रहे है तो क्यों परवाह करें की उस तक पहुंचने के रास्ते कठिन  है... अपने मन की पावनता को दांव पर ना लगने दे... बस फिर देखे.. कि आपने जो भी अच्छा किया है वो REVERSE आपके पास BOOMERANG बनकर लौटेगा। दुनिया में कुछ बुरा करना बहुत EASY है मगर कुछ अच्छा कुछ बहतर, कुछ बहतरीन करना कभी भी CASUAL नहीं होता। वो कहते है ना.... ये इश्क़ नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये आग का दरिया है और डूब कर जाना है। जब तक हो सके लोगो का भला करते जाये, लोगों पर दया करते जाये क्योंकि भला का OPPOSITE लाभ और दया का OPPOSITE याद होता है... इस राह में आपको बेशुमार लाभ भी है और दुनिया आपको याद भी करती है।



Comments