Whatever You Give, Comes Back To You !!

Life is A BOOMERANG....

 



उस खूबसूरत अरबों के  INVESTMENT से आलिशान आशियाने में जितने HUMAN BEING नहीं थे उससे कही ज्यादा DOMESTIC  ANIMALS थे। PUSSY CAT, ALSATIAN DOG, WHITE RABBIT, TORTOISE.... जैसे वो इंसानो का आसरा ना होकर पूरा-पूरा ZOO ही बना हुआ हो।




उस आशियाने के एक कोने के छोटे से कमरे में उस परिवार की HEIGHTS का ROOT CAUSE तन्हा-अकेले सांस ले रहा था। उनके बाल चांदी की सफेदी के रंग में रंग गये थे, चेहरे पर झुर्रियां, अपनी जरूरतों को FULFILL करने घसीटते हुए अकेले उस आलिशान बंगले की तरफ अकेले बढ़े जा रहे थे... 80 सालों तक जिन्होंने उस परिवार को छांव दी... आज उनके सहारे तो एक भी तिनका नसीब नहीं है।


 उस दिन एक अजीब सी FEELING हुई... जिन्दगी भर जो पड़े मीठे फल, सौंधी खुशबूदार फूलों की सौगात देते रहे बूढ़े हो जाने के बाद उनकी जड़ो को पानी देने के बजाय... दुनिया... उनके फूल-पत्ते, डालिया, तने सब कुछ काट देते है।
 इससे ज्यादा UNFORTUNATE SCENARIO, और क्या होगा कि MORNING WALK पर बड़ी शान से DOG के गले से जुड़े BELT को अपने हाथ में लेकर चलना STATUS SYMBOL हो जाये और घर के बड़े बुजुर्ग हाशियें पर....

 यह बुरी कायनात BOOMERANG है... WHATEVER YOU INVEST THE NAME WILL COME AS OUTPUT... MIND IT...

Comments