REAL LIFE IS BEYOND MATERIALISTIC THINGS...

REAL MEANING OF LIFE...  


 वो गहरी चिलचिलाती झुलसती गर्मी वाला Day था। एक ओर तपिश दूसरी ओर C.B.I की Raid.... पसीना रोम रोम से Rapidly बहे जा रहा था। सांझ उतर आइ... गर्मी का बोझ तो जरा सा कम हुआ मगर... किसी Illegal Papers के पकड़े जाने का खौफ़ अब भी पसीना बनकर पिघल रहा था... जुबान में हकलाहट, आंखो पर धुंधलापन तन में सिरहन अब तक जारी था। 
 
 

 
वो Load... जिसे रोज Materialistic World में Upload करते है... एक बार Upload हो गया तो - Non Stopable, Unlimited Stress.... तनाव को Download करता ही चला जाता है। सब दिमाग का Game है... भारीपन है या हलकापन सब कुछ Mind में चलता है। पैसा, प्रॉपर्टी, प्रतिष्ठा, हमारी Real Life में शायद इतना Important नहीं होता जितना हम उन्हें हम अपने Mind में घुसपैठ करने का अवसर देकर Prove कर देते है और खरीद लेते है- Worthless Depression... जितना Mind को Blank रखेंगे... उतनी Life के Safety की Guarantee का ग्राफ ऊंचा उठता जाये। खाली होने Start कीजिये... एसे जेसे कि पनिहारिन बड़ी दुर तक पानी से भरे मटके को अपने सर पर उठाकर चलती है... और घर आते है उसे अपने आंगन पर उतार देती है। 
 
 
 
 
 कभी छोड़कर देखे अपने अमीर होने के Tag को, कभी Resign करके देखे अपनी Animals से गये गुजरे लाइफ परोसती job को, कभी Mercedes Car से उतरकर  Office तक कदमताल करने का साहस करके देखे, कभी खुद Suit-Boot Fashion वाले Passion वाले Attitude से दूर एक झुग्गी झोंपड़ी में जीवन वसर करने वाली जिन्दगी को जीकर देखे... Feel करेंगे... जिन्दगी में सबसे ज्यादा सुकून वही है।

Comments