BELIEVE IN YOURSELF

DON'T STOP YOURSELF TILL THE GOAL IS ACHIEVED  


 

चौबारे में चाय के चर्चे में सब मशगुल थे। हर 25 सेकंड बाद मुद्दे बदल रहे थे... अब तक कोइ मुद्दा किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया। मगर चर्चा जारी थी... उन चर्चाओं के बीच अचानक एक सुरमुइ आवाज की खनक हुइ और फिर दो पल का सन्नाटा... एक खादी लिबास में लिपटे नौजवान ने उन बुजुर्गो पर एक सवाल दाग दिया था ?? क्या इस शहर में कोइ बड़ा आदमी पैदा हुआ है ? सब एक दूसरे की बवाले झांकने लगे... सरपंच ने कहा : जी ना हमारे यहां जो भी पैदा होते है छोटे ही पैदा होते है... बड़ा कोइ पैदा नहीं हुआ।

 

 

 ये UNIVERSAL FACT है - यहां कोइ भी महान होकर पैदा नहीं होते बल्कि महान होने के लिये पैदा होते है। BIRTH सबका एक ही TREND से होता है... DEATH कैसे होगी यह सिर्फ हमारी कोशिशे तय करती है। महान लोग आम लोगो की तरह नहीं सोचते। वे पैदा चाहे कैसे भी ENVIRONMENT में हुए हो अपने कर्तव्य को कुछ इस तरह करिश्माई बना लेते है कि दुनिया की नजर में रहनुमा हो जाते है। 

 

  

जुर्म का जन्म तब नहीं होता जब हमारे पास कुछ नहीं होता मगर तब होता है जब हम कुछ पाने के लिये कुछ कर पाने में FAILURE हो जाते है। BELIEVE IN YOURSELF की आप इस कायनात में महान होने के लिये पैदा हुए है। आपका BELIEF आपका यकीन ही आपको इस अहसास के साथ जीने के लिये INSPIRE करता है कि आप छोटे छोटे कदमों से छोटी छोटी मंजिलो को तय करने के लिये नहीं बल्कि कुछ एसा करने के लिये उतरे है जिससे रातोंरात आप दुनिया की जुबान पर आ जाये। 

 
EXCELLENCE सिर्फ MIND में होता है इसी EXCELLENCE को भुलाकर आप हार से भी जीत छिनकर VICTORY FOREVER के आविष्कारक बन जाते है।  DON'T STOP YOURSELF TILL THE GOAL IS ACHIEVED... रोकिये मत खुदकी महानता को EXPOSE होने से... जो आप है वही आपको होने की ओर  EFFORTS SPEND करना चाहिए। बस यही है... SECRET OF SUCCESS

Comments