" SHARING IS CARING "
SPREAD HAPPINESS.....
वो भी क्या दिन थे। School के Intervals होते है Friends एक दुसरे को घेरे हुए जहा भी Space मिल जाता है Group बनाकर बैठ जाते। सबके Lunch Box Open होते ही भीनी भीनी सौंधी सौंधी खुशबु Entire Environment को महका देते थे। और सब अपना छोड़कर दुसरो के Lunch Box में से रखे Items उठाकर खाने में मशगूल हो जाते। खाते हुए एक दुसरे के Moms की तारीफों के फूल बांधने में काफी Smartness रखते। जिसके लिये उसकी Favorite चीज बनाकर Lunch Box में रखी गइ थी उसके अलावा सब खा लेते थे। और आश्चर्य इस Incident से किसी को दुःख नहीं होता और ना अफ़सोस, In-fact बड़ा सुकून और Feel Good Factor वाला Scene होता था... जरा बड़े क्या हुए Friends ही नहीं दो DNA Relationships में भी Deviations Start हो गये। रेक, अलमारियां, Rooms ही नहीं घर Divide हो जाते और माँ-बाप भी।
क्यों Boundations और Limitations में कैद होकर रह जाते है उम्र के दूसरे पड़ाव में सारे के सारे Relationship। बचपन में हम कभी हिन्दू-मुस्लिम, ओस्वाल-पोरवाल, मेघवाल-जयसवाल में Rich और Poor में कभी फर्क नहीं करते है। यह अचानक हमारे बड़े होते ही क्यू हम किसी को Communities से, किसी को Finance में, क्यूं Differ करने लगते है, क्यूं बांटने लगते है ? ये Status, Image, Reputations इंसानियत के बीच आकर जब दिवार बन जाती है। तब सिर्फ रह जाता है I and Mine... कही दूर खो जाते है " Sharing & Caring " Word...
ये अनजानी अनदेखी खुशियां जो अचानक Life में दस्तक देती है, कही से एक पर एक.... एक साथ Good News मिलनी शुरू होती है। कही सब कुछ अच्छा होने लगता है और जो भी होता है मन को सुकून देता है... ये सब कुछ जहा से आता है... वे किसी से Share किये हुए Happy Moments होते है।
Divide करने वाले हजारों मिल जायेंगे, कुछ जोड़कर देखे Life में इससे ज्यादा Enlightened Moments और कुछ नहीं होते जब हम खुद के बारे में सोचने की राह पर जरा सा Pause देकर औरों की खुशियों पर Focused हो जाये, अपनी किसी सबसे दिल से जुडी, दिल अजीज चीज को किसी और को देने की जुर्रत करके देखे, वो आपका Mobile भी हो सकता है वो आपकी Bike और Cycle भी हो सकती है। वो जो सबसे Favorite है उसे किसी के हाथों में सौंपकर देखे इतनी खुशी Inox में Popcorn खाते हुए अपने Favorite Actor की Movie देखने में भी नहीं मिलेगी।






Comments
Post a Comment