Law of Attraction !!
YOU CAN ONLY REAP WHAT YOU SOW....
बड़ी देर तक आनाकानी... मनाही... तीखे बोलो के बाद आखिर संजय ने पापा को आइडल मैदान में चल रहे बिस्कीट रेस में हिस्सेदारी के लिये पांच रुपये देने को मना ही लिया। उसी पांव वो घर से 300 मिटर की दुरी पर स्थित मैदान 2 मिनट में उसने दौड़कर तय की। Reception पर पांच रुपये देकर टोकन लिया और एक रेस के बाद अपने Turn का इंतजार करने लगा। 10 मिनट बाद वो 15 Contestants के साथ Biscuit Race में शामिल था। ये दौड़ 100 मिटर की थी और टाइम था महज डेढ़ मिनट। रस्सी पर एक महीन धागे से पिरोये गये बिस्किट को दांतों के बीच बिना तोड़े - बिना खाये लौटते हुए सबसे पहले पहुंचने वाले को खिताब और 5000 Cash मिलने वाला था। संजय बाहर से बहुत Confident दिख रहा था मगर अंदर से डरा-सहमा हुआ था, कहि हार गया तो Reputation... और पैसा दोनों से गया। इतने में Siren बजा और Race शुरू हो गयी। संजय ने अपना सब कुछ झोंक दिया, बिस्कीट तक पहुंचने में वो सबसे पहला कंटेस्टेंट था, हाथ बंधे हुए... मगर दांतो से बिस्कीट का धागा नहीं टूट पाया, और जब टुटा आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट अपनी Destiny के लिये निकल चुके थे। उसे बेहद जद्दोजहद की वो सबको पिछे छोड़कर सबसे आगे कूच कर ले... मगर तब तक बेहद देर हो चुकी थी, Referee एक कंटेस्टेंट का हाथ अपने हाथ में लेकर उसके विजेता होने का Announcement कर रहा था। उस Race को हारने के बाद फिर आंख से आंख मिलाकर संजय अपने पापा से बात नहीं कर पाया... हां इस हार से उसने इतना जरूर सीखा की जीता कैसे जाता है। सीखा उसने की जो हम अपने बारे में सोचते सिर्फ वही होता है। फिर वो कभी नहीं हारा।
Negative - Positive, अच्छा-बुरा, जीत-हार, अमीरी-गरीबी, सब कुछ अपने दिमाग का Game है। Law of Attraction... आपके Thoughts... आपके Dreams... को अपनी ओर खींचते हैं। जिन्दगी का सिर्फ एक law है... जो आप चाहते है वही सोचे और एक दिन आपने जो सोचा वही हो जाता है। कभी Try करके देखना आप Confused है शायद ही आज बस मिले, तो आप 2 मिनट पहले पहुंचे फिर भी बस निकल जाती है। जिंदगी में जो मिलता है या आप जो भी खोते है वो सिर्फ आपकी सोच का नतीजा है। अब तक Life की Journey में जो भी हुआ है, आपके यकीन से हुआ है, आपके मानने से हुआ है। हम जो मानते है वही होते है। विचार Attract करते है जीवन को, खींचते है अपनी और... हर विचार में आकर्षण होता है। जो विचार मन में जन्म ले रहे है, जो सपने आँखों में पल रहे है, जो लफ्ज हम बुदबुदाते है उन्हें हकीकत बनाने में समुचा ब्रह्मांड एक हो जाता है। आपकी Life का हर एक Moment आपके Thoughts का Reflection है, ठीक इसी तरह जैसे As you sow, you will Reap। उसे होना ही है जिसे मन ने बुना है। इसीलिये अपने मन को रोज Train करें.... Auto Suggestion दे की मुझे वही सोचना है जो मुझे पाना है। जो नहीं पाना उसे सोचना Is wastage of Time and Energy... मैं हमेशा बेहतर और बेहतरीन सोचूंगा। मैं उस Thought को अपने दिल और दिमाग में भी नहीं आने दूंगा जो मुझे किसी Negativity के बियावान में खोने को मजबूर कर दे। और अब तक जो सोचा है उसे Imply करके देखे, Execute करके देखे जिंदगी Will be like in Heaven...




Comments
Post a Comment