WE RISE BY LIFTING OTHERS !!

LIVE FOR OTHERS... !!

 






बचपन ने उसे गरीबी, बीमारी और Loser का tag दिया। न School में वो कभी बेहतरीन Rank लेकर आ पाया। Cricket उसकी रगों में उसके खून में दौड़ता था, लेकिन Cricket में कभी जोहर नहीं दिखा पाया। मस्ती-खेल, अल्हड़पन की उम्र की देहरी पर उसने खुदको Business से जोड़ लिया। अब Vacations में Tours & Travels की जगह घर से Office तक 10 किलोमीटर की Train की Journey और 3 किलोमीटर Bus का Travel... ना दोस्तों से मिलना-जुलना, न Entertainment को Space... सुबह 8 बजे की दौड़ रात 10 बजे थकान में चुर चूर होकर खत्म होती। हां इस सफर से एक Profit जरूर हुआ था... बड़े बड़े Business Tycoons से Network बनने लगे थे... और Business Deals चुटकियों में होने लगे थे। छुट्टियों के बाद फिर School का वो Tight Schedule वाली Life... न ज्यादा दोस्त बने.... न परिवार का प्यार मिला, न क्षमताओं को पंख मिले... उसकी इन्ही कमजोरियों का लोग गाहे-बगाहे उठाने लगे... हां टार्जन नाम था उसका.... मगर ना टार्जन जितनी ताकत न उतना Talent.... और न Sources। बस कुछ बनना... कुछ करना था... कुछ होना चाहता था। चाहता था कि उसके भी Fan Followers हो, कोइ कहे कि You are my Idol.... अर्सो तक ये सपने उसके आंखो में तैरते रहे और 20 साल बाद.... जब उसने अपना वेश... परिवेश बदला... लोगो की चेहरे से खोइ मुस्कुराहट लौटाने की जिद्द पर उतर गया। तो उसके कानों ने यह बात हजारो बार सुनी.... आप मेरे idol है... मैं आपका Big.... Big... Biggest Fan हूं.... इस Voice को सुनने के इंतजार में कितनी बेचैनी थी... यह सिर्फ टार्जन ही जानता था। आज वो कमजोर नहीं था... आज उसके पास Power था.... पैसो, Position या High Profile Lifestyle की नहीं... Fans की... Followers की... क्योंकि उसने खुद के जीने का एक Motive बना लिया था... दुनिया को जी भर कर जीने वजह देना... सीखाना की सिर्फ साँसे मत लो, जिन्दगी को जी भर कर जी लो... क्या पता कल हो ना हो। 
 
 

वो आम आदमी नहीं होते जो ये सोचते है कि वो भीड़ के सौदागर है, वे जहां कदम रखे... Crowd उनके नक्शे कदमो पर चल पड़ती है। कोइ मुस्कुराना भूल चुका है। किसी की जिंदगी में Possibilities गुमशुदा हो गयी है, Purpose of Life कुछ बचा ही नहीं है... और आप Inspiration बनकर उन जिंदगियों में दस्तक देते है.... तो आप एक Celebrity है - जो रोज हजारो जिंदगियों को उत्सव बनाने का उत्साह Transform करते है। अपने लिये तो सभी जीते है, जीकर कर देखो 2 पल भी किसी और की खुशी की वजह बन कर, किसी की Problem Heal करके, किसी को अपने तरीके से जीने का Motive देकर.... दुनिया की नजर में आप भगवान बन जायेंगे। 
 
 
जीवन की यात्रा में जो भी मिले... उनकी Happiness को अपनी Responsibility बनाकर देखे... सुकून भी मिलेगा और आप Forever Fame बन जायेंगे।

Comments