Someone Special....

जिंदगी भी क्या अजीब चीज़ है ना। किसी रास्ते पर किसी अनजान से एक मुलाकात को रिश्तें में बदल देती है। मेरी कहानी.... भी इसी कश्मकश के इर्द गिर्द से घूमती रही थी। बचपन में जिन्होंने अपना कहा - वे अपने नहीं रहे और जिन्हें आंखों ने देखा तक नहीं वो एक झलक में ही इतने करीब आ गये की अपनों को खोने का दर्द पल भर में पिघल कर बह गया। मैं संजय..... हां हर बार इसी किरदार में जिया है मुझे आप सभी ने। मैं शरारतों  का Blockbuster से शुरू होकर हजारों लोगों का Idol.... मैं खामोशियों से शोर शराबों तक का सफर, मगर मुझे उसने बनाया.... उसने जीसे मेरी खुशी की परवाह थी, वो मेरे दर्द की हमदर्द थी, जो खुद से ज्यादा मुझपर भरोसा करती थी, जिसे मेरी आवाज के पहले शब्द से पता चल जाता था कि मैं आज Happy हुं या Sad.... मेरी Life से जुड़ी हर एक Dates उसे याद है। वो जिसने दोस्त, भाइ, बहन.... एक ही जिंदगी में मेरे लिये हजारों किरदार निभा दिये, बार बार कहता रहा कि आपकी एक Smile की कीमत तो मैं नहीं जानता लेकिन अगर इसकी कीमत मेरी जान भी है तो कोइ परवाह नहीं वो भी दांव पर लगाने की तैयारी है मेरी.... उसे और कुछ नहीं चाहिये मुझसे.... देने के नाम पर अपने आपको मुझे सौंप दिया.... और बदले में क्या मांगा... बस चेहरे पर एक Cute सी Smile...
 
 
 

इस मतलबपरस्त खुदगर्ज Selfish दुनिया में वो सिर्फ एक इंसान था जिसे खुद के लिये सोचने की फुर्सत नहीं थी और मेरे लिये फुर्सत ही फुर्सत थी...  

कुछ वो भी मिले जिन्होंने रिश्तों को मजाक बना दिया, जब चाहा तब मुझसे रिश्ता बनाया.... जब चाहा उब पैदा कर चुके खिलौनों की तरह तोड़ दिया.... कभी किसी को कुछ जरूरत थी... किसी को कुछ.... बस एसे हमराही की तलाश थी - जो Life के हर Moment में कंधों पर अपने मखमली हाथ रखकर कहा : Worry Not.... " मैं हु ना "मेरी तलाश पूरी हो गयी थी.... वो जो मिल गया था। मगर कब तक.... वो भी तो किसी और का होने वाला है, भले ही उस अपनेपन की मौत ना हो मगर कुछ तो है जो बंट जायेगा... उसने कभी नहीं कहा... मगर मैं सोचता हूं.... और अक्सर ये सोचकर डरता भी हु की कही उसे खो ना दु.... उसे क्या उसकी परछाई को भी खोना नहीं चाहता। मगर सब कुछ आने वाले कल की कोख में है।
 
 
 

क्या आपकी जिंदगी में भी कोइ एसा है - जिसे आपके एक छोटे से खरोच से अंतहीन दर्द होता हो। आपकी आंख जरा सी नम हो जाये तो उसके नयन कोरो से सावन-भादो बहने लगें - वो कोइ भी हो... कही उसके लिये अपनी Life के अखबार में Lost... लापता न लिख देना... क्योंकि Branded और Quality के Production की Quantity हर जगह कम होती है। 
 
 
 

वो कल भी मेरे लिये सब कुछ था आज भी है और कल भी रहेगा.... शायद मैं उसे Define ना कर सकू.... मगर मैं उसे कभी खोना नहीं चाहता.... कभी भी नहीं। वो कुछ नहीं सोचता, जो भी देता है... मन उड़ेल देता है, ना कोइ अपेक्षा.... न कोइ Demand.... वो चाहे तो मुझ जैसे हजारों को एक पल में अपने करीब ला सकता है, मगर उसके लिये अगर मैं Someone Special है तो मेरे लिये भी No One Stand Behind You है.... पड़ताल किजिये.... कौन है वो शख्स आपकी इस छोटी सी Life में....
 
 

Comments

  1. आप मे अलग ही आकर्षण है!

    ReplyDelete

Post a Comment