मेरा तकिया कलाम...
होते है। बातों ही बातों में एक ही Word कइ बार Repeat होते है। ये Word कहि न कही हमारी फितरत हो जाती है। और इसे कहते है तकिया कलाम। 5 मिनट का Speech और दसो बार एक Word बार बार Revise होता है तो ये है तकिया कलाम।
मेरा भी तकिया कलाम है.... मैं कैसे Decide करता.... मेरा क्या है, मगर प्रवचन के बाद मेरे Fan Followers ने.... मेरे सामने पुरी Balance Sheet सामने रख दी.... " मुनि श्री आज आपने पंद्रह मिनट के प्रवचन में जिंदगी Word को 20 Times Count किया "। मैं मुस्कुराया.... उस दिन पता चला कि जिंदगी Word मेरा तकिया कलाम है।
जिंदगी.... Life... हयात... मेरे दिल के बहुत करीब है। बहुत कम लोगो को मिलती है..... नसीबो से.... बहुत एसे भी है जिन्हें मिलती तो है मगर जी भर कर जी नहीं पाते.... क्यु जिंदगी को मौत से पहले मौत के मुंह में धकेल देते है, इस पशोपेश में जिंदगी के मायने ढूंढने निकला.... सवाल हजारों थे... समय सरकता गया.... जवाब मिलते गये... आखिर इस Conclusion तक पहुंचा... जिंदगी तो सबको एक जैसी मिलती है, बस नजरिया उसके जीने के तौर तरीके बदल देता है। नजरिया.... जीवन के प्रति। एसा नहीं है कि किसी के भी आसपास परेशानियों की झिल्लियां ना हो - फर्क इस एक बात से पड़ता है की हम क्या देखते है - रात का अंधेरा या रात के बाद आने वाली सुबह....
आप जिंदगी का Research करने निकले, और सफर में हजारों चीजें Discover हो जाते है.... जो भी है वो जिंदगी है। जिंदगी से पहले सिर्फ Birth और उसके बाद सिर्फ Death.... जो है वो सिर्फ जिंदगी में... इस एक जिंदगी में हम History भी Create कर सकते है और Mystery भी।
Bottom line ये है कि जिंदगी एक Opportunity है.... एक Chance है.... कुछ Innovative करने का... कुछ Special बनने का.... बस इस लिये मोहब्बत है जिंदगी "Word" से... प्यार करता हु जिंदगी शब्द से, याद दिलाता रहता हूं खुद को जो भी मिला है वो जिंदगी का सबसे बेहतरीन हसीन तरीन उपहार है - इससे बेहतर और कुछ भी नहीं होता इस दुनिया में।
मुझे अच्छा लगता है हर बात पर जिंदगी का जिक्र... क्या आपको भी... तो अपना भी तकिया कलाम बनाये... जिंदगी को।



Comments
Post a Comment