मेरे Lucky Charm....
अगर कहि कोइ Possibilities दिखाइ ना दे, सारे रास्ते बंद होने लगे.... अचानक कोइ आपके पास... आपके इर्द गिर्द आकर दस्तक देता है.... और सारे बंद दरवाजे खुलने लगते है। जिंदगी कुछ पल पहले उन चीजों को... उन हालातों को आपके कदमों में लाने से कतरा रही थी... मगर उस एक इंसान के आते ही सब कुछ बदल जाता है। दुनिया की जुबान में ये जो आपके पास आते है और जिंदगी Heights पर होने लगे तो ये आपका Lucky Charm है... ये सिर्फ फिल्मों में नहीं होता... Real Life की भी Reality है ये Lucky Charm...
मेरे Lucky Charm... मेरे Dad... गुलाबचंद जी छाजेड़ थे.... थे क्या है !! वो पास होते तो Life मुझे किसी भी चीज़ को देने से इंकार करना भुल जाती। बचपन से अब तक... वो नहीं होते तो लगता है जिंदगी रोज़ कुछ न कुछ ले ही लेती है और देने के नाम पर फिसड्डी.... और पास हो तो Randomly एक एक हर ख्वाहिश Fulfill हो जाती है।
मेरे पापा... मैंने उन्हें औरो की तरह कभी Idol नहीं बनाया, ना ही उन्होंने मुझपे उन जैसा बनने.... या कुछ भी बनने का होने का Pressure नहीं क्या। वो मुझे मुझ जैसा ही देखना चाहते थे। इसीलिये मेरे मुश्किलों के वक्त मेरी Help नहीं की... मुश्किलें खुद की है ना तो लड़ो खुद... खुद सिपाही बनो। मेरे भरोसे रहोगे.... कमजोर हो जायोगे। बिन कहे भी उन्होंने इतना सब कुछ कह दिया था... दे दिया था..... पैसे नहीं होते थे हमारे पास अपने Desires को Fulfill करने के लिये.... फिर भी हम अमीर होते थे... ये शगल Dad ने दिया था। वो सही थे या गलत - Decide करने की Capacity नहीं है मेरी ये सोचकर की मैं 10 साल का था तब वो हमें अपने घर के साथ छोड़कर चले गये.... उसके ठीक 15 साल बाद पता चला कि वो जिंदगी को छोड़कर ही कही नइ जिंदगी की तलाश में निकल चुके थे। जाने क्यु दुःख नहीं हुआ.... आंसू नहीं छलके... बस कतरा भर अफसोस हुआ।
बस कुछ साल पहले अचानक Life में बड़े बड़े Twist आने लगे यही कोइ 9-10 साल पहले.... और Achievements वैसे जैसे कोइ सोच भी नहीं सकता... दबे पांव महसुस होने लगा... पापा देह छोड़ने के बाद भी मेरे साथ... मेरे हमसफ़र.... मेरे हमनवां है...
वरना कोइ बताये जो पढ़ाई में हमेशा से Zero रहा.... 5th Class में Fail हुआ... बाकी Class में अलग-अलग Subjects में Remarks मिलते रहे.... वो कैसे आज के Youth के लिये Idol बन जाये ?? Songs... Poems... Articles... से एक Book Author के Success तक पहुंच जाये.... Simple और Normal जैसे Words यहां Set नहीं होते। कुछ तो Extra Ordinary था.... कुछ तो Unexpected था.....
खैर जिंदगी में नाम शोहरत.... कामयाबियां... बुलंदियां... Success सब मिला तो बदनामिया... Hoots... Comments... Allegation भी मिले... मगर जो भी मिला... उसमें Success Ratio ज्यादा था। और इस Ratio के आसपास मैंने Daddy को हमेशा अपने आसपास खड़े देखा।
ये मेरी Imagination की दुनिया नहीं है.... एक सच है... एक एसी Reality जिसे सिर्फ मैं और मेरे God Father और मुझसे जुड़े मुट्ठी भर लोग जानते है। वो Physically हो ना हो मगर Emotionally आज भी मेरे Lucky Charm है... कुछ लोग इसे Superstition Announce करने से गुरेज नही खायेंगे... मगर मेरा सच यही है.... और मुझे नहीं लगता की मैं जिस सच को रोज जीता हु.... उसे Certify करने या Prove करने की मुझे ज़रा सी भी जरूरत है।
आपका क्या ख्याल है ??



Yes true, and we gain luck by our good karma also
ReplyDelete