मेरे Desires मेरी Destiny....
इस हसीनतरीन खूबसूरत सी कायनात में उतरने के तरीके सभी के एक जैसे है। जन्म हुआ और जिंदगी मिल गई, बस इतना तो काफी नहीं है, जिंदगी हमें नहीं चुनती हम चुनते हैं जिंदगी को और जीते है तब तक जब तक वो कोइ Ideology या History ना बन जाये। मैंने जीने के अपने तरीके, अपने सलीके चूने, बचपन से इन तरीकों को चुनने की In dependency हमेशा मिली, सही है या नहीं, नहीं पता मगर अब तक के सफर में मैंने अपने आपको अपना Idol होते हुए देखना चाहा, और वो मैं होता गया। मैं किसी की Copy करके Copy Cat का Tag नहीं पाना चाहता था, इसीलिये अपनी Life को "My Way" की थीम पर Design किया.... मैं जो भी स्वयं का हु.... किसी के पिछे भागने, अपनी कामयाबी के लिये किसी के सामने हाथ फैलाने की आदत नहीं थी मुझे, इसे Coincidence कहु या Fortune, Good Luck कहु या कोई Miracle, जो सोचा, जो Plan किया.... तेजी से... धीरे.... संघर्ष से मिला.... मगर आखिर मिल गया।
मैं चाहता था मेरा नाम मेरी अच्छाइयों की वजह से, मेरी Qualities की वजह से हजारों-लाखों की जुबान पर हो वो भी हुआ, बचपन जब खिलने की जिद्द पर था... तब से मेरी आँखों ने ख्वाब देखा - बड़े-बड़े.... Corporates, Business Tycoons, Politicians..... Celebrities से मिलू... उनके बीच रहू.... Status मेरे पिछे भागे.... वक्त सरकता गया और ये सब कुछ होता गया... आहिस्ता - आहिस्ता.... जिंदगी अगर सपनों का Desires का पूरा होने का नाम है तो हां मैं जीने लगा हूँ.....
किताबों को पीते पीते अक्सर एक मखमली ख्वाब मन के दरवाजे पर दस्तक दे दिया करता था, मुझे भी दुनिया एक Author.... एक Writer... एक साहित्यकार के रूप में पहचाने... और बमुश्किल 5-7 दिनों में एक दो पेज का आलेख लिखकर बांछे उछलने वाला.... लिखते-लिखते सचमुच एक साहित्यकार हो गया... सब हो रहा है जो मैंने सोचा.... जो मैंने चाहा.... जो मैंने मांगा.... अब बस Destiny की टोह में हु.... Destiny सबकी होती है... मेरी भी है... समय की सुई घूमती रही - Destiny Change होती रही... अब सोच लिया है - रुकने का.... ठहरने का... Focused होने का यह Best Time है। अब बस इस जिंदगी का सिर्फ एक मकसद है - जब जिस जिंदगी में दुःख पल रहा है - जहां नयन कोर टेंसुए बहा रहे हो... उन्हें मुस्कुराहट में बदलते हुए आखरी सांस लेना चाहता हु.... चाहता हु कि पुरी दुनिया के काम आ सकू - झरने की तरह - निर्मल और उपयोगी बनते हए.... यकीन है एक दिन मैं अपनी Destiny से जरूर टकराउंगा।



Exact reaction of life.... But no more years
ReplyDelete