Skip to main content
Anger is one letter short of Danger !!
Anger is your biggest Enemy.....
उनका याराना हर फुर्सत और सुकून के पलों का जिक्र था। मिसाले देते थे Study Step School में इन दोनों दोस्तों के दोस्ती की। एक Bengali और एक जैन... Culture... रीती-रिवाज... सब कुछ Opposite मगर Bonding एसी की एक दांत रोटी टूटे जैसी। कुछ अजीब था... दोनों के फ़ितरत में... मगर एक दूसरे के लिये हथेली पर जान रखते थे। हर अच्छी बुरी आदत के हमसफ़र... हमनवा... हमदम... हमकदम। प्रितम ने अपनी दोस्ती के लिये Non Veg को हमेशा के लिये Good Bye कह दिया था। Compromise क्या होती है Friendship... रोज उनके Time Table में से कुछ पल चुरा कर देख ले... रोज नई कहानियां मिलती। Infact... दोनों 4 किलोमीटर की अपने घर की दुरी तय करने के लिये औरो की तरह Auto Rickshaw इसीलिये Hire नहीं करते थे की उन्हें उस पौन घण्टे के सफर में एक दूसरे से ढेरो-सारी बातें Share करनी होती थी... उनकी बातों के मुद्दे होते थे घर परिवार, स्कुल के Staffs... Cricket.... देश की Position.. और कुछ Private.. सड़क पर गुजरने वाली बस, कारें, ऑटो, फैक्टरियां... बंगलो पर रहने वाले Watchman... यहां तक की Street Dog उनसे इतना वाकिफ़ हो गये थे की सड़क पर चहलकदमी करता हुआ कोइ राहगीर भी उनसे पूछ ले तो बैबाकी से बता दे की इस सड़क से कदमताल करने का उनका Accurate Time क्या है।

वो बरसात का दिन... तेज मूसलाधार बारिश हो चुकी थी, सड़क पर घुटनों तक पानी भर आया था... वो मस्ती पैरो से सड़क पर बह रहे पानी को Kick मारते चले जा रहे थे। प्रितम की एक मजाक में कही हुइ बात रोम रोम में चुभ गयी। मजाक से शुरू हुइ बात एक एसे मोड़ पर आकर खड़ी हो जायेगी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। Tarzan का Anger Degree Fahrenheit के लेवल को भी Cross कर चूका था। प्रितम ने टार्जन का यह हौलनाक रूप पहली बार देखा था.... बात हाथापाई तक पहुंच गयी... गुस्सा दोनों से उबला…. सड़क के मुहाने पर एक बड़ा गंदा नाला सड़क के गंदे पानी से हाथ में हाथ मिलाये बह रहा था। और टारजन ने Forcefully धक्का दे दिया प्रितम को... और प्रितम अगले तीन सेकंड खुद को संभालने की कोशिश में तेज पानी के बहाव के बहता ही चला गया। तब तक आस पास तेज़ी से उमड़ चुकी भीड़ ने जैसे तैसे प्रितम को बाहर निकाला... टारजन तब तक बहुत दूर का चूका था... उससे भी और दोस्ती से भी... The Moments of Anger कुछ भी आपसे कुछ भी करवा सकते है।

कभी अपने Brand new Iphone को जमीन पर पटकते हुए, कभी Dinner पर प्लेट में परोसे गये लजीज जायकेदार पक्वनो को उछालते हुए... Important Documents को टुकड़ो टुकड़ो में फाड़ते हुए, बैबात में किसी को उलफिजुल बोलते हुए... हम गुस्से में आकर क्या क्या खो देते है... कभी Analysis करना... 50-60 सालों के बाद सिर्फ अपने गुस्से पर Repentation के सिवाय अपना कहने के लिये कुछ भी नहीं बचेगा।

क्या आपको यह अच्छा नहीं लगेगा कि कोइ आपको देखकर कहने लगे Wow... What a Cool Dude... Definately लगेगा... और इसकी जगह अगर रोज आपको ज्वालाप्रसाद... Angry Bird कहकर पुकारे... बुरा लग गया ना... मिर्ची सी ये बात तिखी लगने लगती है। और जब किसी के Comments आपको इतने Irritate करते है तो ठहरकर सोचना जरा की आपका ये Anger वाला Nature किसी के लिये कितना Uncomfortable, Unaffordable होता होगा। ये जिल्लत भरी Life है, जब आप किसी के पास जाने लगे और आपको देखते ही सब अपनी जगह छोड़ दे। तो यह जरूरी नहीं है कि आप Shower लेकर नहीं आये, या आपने Deo Apply नहीं किये, आपका Makeup Strong नहीं है, या आप दिखने में Smart नहीं है। It all can be because of your hyper nature... ये जो बात बात पर आप Boiler बन जाते है, ये जो हर बात पर आप Pressure Cooker की तरह फटने लगते है, ये जो आपकी जुबान किसी नापसंद पहलू पर कसैलापन उगलती है...., तो आप इस Life में Tarzan है और रोज अपने किसी Special प्रितम को खो रहे है। इससे पहले की आपका सबसे Lovable आपका Enemy हो जाये Just Wake up man... Take a Chill Pill...
Comments
Post a Comment