Colour Your Dreams !!
DREAMING IS ANOTHER WAY OF SEEING THE BEAUTIFUL COLORS OF LIFE !!
सड़क पर जाने क्यू सैलाब उमड़ पड़ा था- जाने क्यू सब खिलखिलाकर हंसते हुए हर आधे मिनट के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण को अनुगुंजित कर रहे थे। इस जाने क्यू का जवाब ढूंढने मैं भी उस भीड़ का हिस्सा बन गया। एक आदमी जो बात बात पर बंदर के अजीबो गरीब करतब दिखाते हुए - मेहरबान, कदरदान, मेजबान, मेहमान... और इस तरह तुकबंदी किये जा रहा था - और कहे जा रहा था - खेल देखने ठिठने उन सभी नन्हे-मुन्ने को - मेरी झोली में है सपने - क्या आप सपने खरीदोगे ?? अचानक उस सवाल पर सन्नाटा पसर गया। सब एक दुसरे की तरफ प्रश्नचित नजरो से देखने लगे कि कैसे होंगे सपने ?? और अगर हां भर दी तो न जाने उन सपनों की कीमत वश होगी। मैने सोचा होगा जो देखा जायेगा... चलो खरीद लेते है एक सपना - बड़ी बेपरवाही से भीड़ को चीरते हुए मैं सबसे आगे कतार में शामिल हो गया और Hand Raise करते हुए कहा : मुझे खरीदने है सपने... उनकी नजर इधर-उधर घूमते हुए मुझ पर थम गई। उसने अपने झोले से एक छोटा सा Slip निकाला और कहा - ये लो तुम्हारा सपना... मैंने हाथ में लिया और उसने 5 रूपये Pay करने का कहा तो मैंने फॉरन 5 रूपये Instant उसे निकालकर दिये और अपने घर की और कूच कर दिया। घर पहुंचकर मैंने उस Paper को Unwrap किया तो... I Got... It was an Amazing Cartoon Painting... चाँद.. सुरज... नीला आसमां... Clap करती हजारो की भीड़, और एक अदना सा कमसिन उम्र का लड़का... बिना पंखो के उड़ रहा है - बस उड़े जा रहा है। क्या मदारी ने सचमुच मुझे मेरे लिये वो सपना दिया था। सोचते सोचते कब मैं उस सपने को जीने लगा... और कब वो सच हो गया पता ही नहीं चला... आज मुक्कद्दर चाँद-तारो और सूरज की दुनिया में है, शोहरत नीले आसमान में... आसपास चाहने वाले Fan Followers की हजारो की भीड़... सब तो मिलगया सब कुछ... मगर यहां नहीं ठहरना मुझे... कुछ और भी सपने है जिनमे रंग भरना बाकि है.. कुछ और मकसद है जिन्हें हासिल करना है। कुछ हो चूका है... कुछ अब भी बाकी है।
ये मदारी का किरदार हमारी जिंदगी में हमारे Guardians, हमारे गुरु, हमारे Teachers... निभाते हैं... इनकी झोलियों में हमारे लिये कुछ सपने होते है - Perfect Timming में Perfect Opportunity और Perfection से टकरा जाये तो कागज के सपने जिन्दगी की देहरी पर उतर कर सच हो जाते है।
क्या आपके अपनों ने कभी आपको अपना सपना दिया है... क्या आपने उन सपनों का पिछा किया है ? क्या वो सपने आपसे बात करते है ? कहते है कि - It's all Yours... तो फिर सारी कायनात आपकी... बड़े Fortunate होते है वो जिन्हें सपने मिलते है... कुछ लोगो के On the Way ही हाथ से गिरकर उड़ जाते है... कीचड़ में Mix Up हो जाते है- Damage हो जाते है। और कुछ उन्हें बड़ी हिफ़ाजत से संभालकर सहज कर रखते है... After all उन्हें अपने सपनो को Achieve जो करना है। डरिये मत की आपके Dreams की Price क्या होगी ? आपको कितने Risks... कितनी जहमते उठानी पड़ेगी... अगर आप ये सोचते रहे तो कोइ और आपके सपनो को चुरा लेगा... So... बिना कीमत की सोचे अपने Dreams को Capture किजीये और Colorful बनाने के लिये निकल पड़े।
सपने चाहे बेरंग मिले या सिर्फ Outline... आंखे मूंदे और महसूस करें वो आपके Beloved हो रहे है... उन्हें अपने सीने से लगाये... उन्हें शिद्दत से मोहब्बत करें... फिर देखे कैसे कैसे वो Dreams आपको कहा-कहा... ले जाते है... इंद्रधनुषी कामयाबी की दुनिया में....






Comments
Post a Comment