MONEY IS NOT EVERYTHING !!

SOME PEOPLE ARE SO POOR THAT... ALL THEY HAVE IS MONEY !!

 

उसके पास आज सब कुछ था, सब कुछ मतलब सब कुछ, दौलत, शोहरत। पुरी जिंदगी उसने अपनी Practice में... सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाया... ऊंचा आशियाना.... High Profiled Security.... Audi Car... 5 Star Diets.... मगर फिर भी कुछ Missing था.... न किसी की खुशी में ना किसी के गम में कभी शामिल हुए.... अपनी Luxuries... अपनी दौलत, अपनी दुनिया... इससे आगे कुछ नहीं... इसी Self Centered होने की फितरत से उसने अपने परिवार को खो दिया... एक एक कर सबने उसका साथ छोड़ दिया... उस बड़े आशियाने में रह गयी सिर्फ दो जिंदगिया.. एक वो Business Tycoon और दुसरी उसकी जिंदगी के आखरी मोड़ पर खड़ी माँ। और एक दिन माँ के जिस्म से आत्मा किसी दूसरी दुनिया की सैर पर चल पड़ी। वो रात कायनात की रात हो गइ... पुरी रात माँ की लाश के सामने सर झुकाये... सुबकते... सुबकते... जाने अपनी पास पड़ी Phone Directory से कितने लोगो को Call... Message... Whats app किया... मगर किसी ने आकर उसके कांधे पर हाथ रखकर ये नहीं कहा... इस बदहवास क्षण में मैं तुम्हारे साथ हूं। रात पिघल गइ... सुबह हो गइ... उसकी सिसकिया अब भी जारी थी... धुप बदन को झलसाने लगी, तब तक अपना-पराया-पड़ोसी-रिश्तेदार माँ की लाश को चार कंधे तक देने नहीं आये... आखिर उसने 108 नम्बर पर Dial करके माँ की मृत देह के साथ एम्ब्युलेंस पर शमशान तक का सफर तय किया-और इलेक्ट्रिक के जरिये माँ का अंतिम संस्कार किया और घर लौट आया.... ये जिन्दगी का असली Face है। क्या फर्क पड़ता है कि हम आमिर है... मगर क्या हमने लोगो का प्यार कमाया है... चलते चलते दुआओं की Income की है... किसी के Happy... and Sad Moments में उसकी परछाई बने है ?? 




सिर्फ खुद के बारे में सोचकर Selfish होते हुए आप बेशक पैसो के ढेर पर खड़े हो जायेंगे... मगर सारी कायनात को पिछे छोड़कर और इस मोड़ पर सबसे आगे होकर भी आप सबसे Back है। 


 Change Manners सिर्फ एक Strategy बनाते है... लोगो के करीब जाओ, उन्हें अपना बनाओ, और बदलाव लाओ... इन्हें अकेले नहीं सबके साथ चलना... गवारा होता है। इसी फितुर से ये जहा कदम रखते है... सबके चहेते... सबके अजिज... सबके लिये Sweet Heart बन जाते है।

Comments